उकरी बंदर – Uakari Monkey
बंदर तो आपने बहुत से देखे होंगे, लेकिन ऐसे बन्दर कभी नहीं देखे होगें । वैसे तो धरती पर बंदरों की बहुत सारी प्रजातियां हैं, लेकिन यह बंदर बहुत ही अलग किस्म का बंदर है। इन्हें ‘उकरी बंदर’ (Uakari Monkey) कहते हैं। इसका शरीर पूरी तरह बालों से ढंका होता है और चेहरा बिल्कुल लाल रंग का होता है। इसके अलावा उकरी बंदर का सिर गंजा होता है। उकरी की पूंछ छोटी होती है। इसकी पूंछ की लंबाई (15-18 सेमी) होती है। इसके सिर की लंबाई, शरीर की लंबाई से काफी कम (40-45 सेमी) है। उकारी बंदर का वजन 2.75 कि.ग्रा से 3.45 कि.ग्रा. होता है। यह बंदर 5 से 20 बंदरों के समूह में पाये जाते हैं। ये दक्षिण अमेरिका महादि्वप में पाए जाते हैं।